मुंबई:न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने शनिवार को अपने जन्मस्थल पर ही भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा, उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें.
अपने माता-पिता के साथ साल 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली.
यह भी पढ़ें:जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में 'परफेक्ट 10' विकेट लेन वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज पटेल
पटेल ने इस उपलब्धि के बाद कहा, ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह है और अपने कैरियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है. मेरी किस्मत में ही था कि मैने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की.
उन्होंने कहा, मेरे लिए यह काफी विशेष मौका है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी. मेरा दुर्भाग्य है कि वे कोविड-19 के कारण यहां मेरे साथ नहीं हैं. साथ ही मैं इस शानदार उपलब्धि में कुंबले सर के साथ शामिल हो गया हूं.
यह भी पढ़ें:IND VS NZ, 2nd Test Day 2: एजाज पटेल ने भारत को 325 पर किया ऑल आउट, लिए 10 विकेट
यह पूछने पर कि उन्होंने जो 10 विकेट हासिल किए, उनमें से कौन सा विकेट विशेष था. उन्होंने कहा, कोई विशेष नहीं, सिर्फ उसी तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था.