दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC world cup 2023 : श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई, जिम्बाब्वे को 9 विकेट से रौंदा - श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे

श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. श्रीलंका विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने वाली 9वीं टीम बन गई है.

Sri Lanka qualifies for ICC ODI World Cup 2023
Sri Lanka qualifies for ICC ODI World Cup 2023

By

Published : Jul 2, 2023, 7:47 PM IST

बुलावायो : श्रीलंका ने भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका ने रविवार को वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप में 10 टीम भाग लेंगी. 8 टीम पहले ही तय हो चुकी थी. अब श्रीलंका विश्व कप 2023 का हिस्सा बनने वाली 9वीं टीम बन गई है. श्रीलंका ने बुलावायो में खेले गए अहम मुकाबले में जिम्बाब्वे पर एकतरफा जीत हासिल की.

जिम्बाब्वे को ऐसे चटाई धूल
इस मुकाबले से पहले श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम टूर्नामेंट में अजेय थी. दोनों टीमों के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला था, जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती वो वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाती. मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका के गेंदबाजों ने भी अपने कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को 32.2 ओवर में मात्र 165 रन के स्कोर पर समेट दिया. प्लेयर ऑफ द मैच बने श्रीलंका के स्टार स्पिनर महेश थीक्षणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. श्रीलंका ने 33.1 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल करते हुए जिम्बाब्वे को 9 विकेट से रौंद दिया.

पथुम निसांका ने जड़ा शतक
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. निसांका 101 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े. श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अभी तक अपना कोई मैच नहीं गंवाया है. श्रीलंका के वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने के बाद जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड की टीम क्वालिफाई की दौड़ में शामिल हैं. बता दें कि श्रीलंका की टीम अब तक खेले गए सभी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details