कानपुर:ग्रीन पार्क स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 (Safety World Series Season 2) में श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स (sri lanka legends vs england legends live score) को 7 विकेट से हरा लगातार दूसरी जीत हासिल की है. इस मैच में मैन ऑफ द मैच सनथ जयसूर्या को दिया गया. टीम ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रन से हराया था. श्रीलंका लीजेंड्स अब अंकतालिका में दो मैचों में चार अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. जबकि इंग्लैंड लीजेंड्स को इस सीजन में पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स को 19 ओवर में 78 रन पर ढेर कर दिया. फिर 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका लीजेंड्स के लिए दिलशान मुनावीरा ने 24, उपुल थरंगा ने 23, कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 15 और जीवन मेंडिस ने नाबाद 8 रन बनाए. इंग्लैंड लीजेंड्स के लिए दिमित्री मैस्करेनस, स्टीवन पैरी और क्रिस स्कोफ़ील्ड ने एक-एक विकेट झटके.
इससे पहले, श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर इंग्लैंड लीजेंड्स को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. सनथ जयसूर्या की फिरकी के आगे इंग्लैंड लीजेंड्स के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 19 ओवर में 78 रन पर ढेर हो गए. इंग्लैंड लीजेंड्स के लिए कप्तान इयान बेल टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 15 रन बनाए. उनके अलावा फ़िल मस्टर्ड ने 14 और क्रिस स्कोफ़ील्ड ने नाबाद 10 जबकि स्टीवन पैरी ने 10 रन का योगदान दिया. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया.
श्रीलंका लीजेंड्स के लिए सनथ जयसूर्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में केवल तीन रन ही खर्च किया और चार बड़ी सफलता हासिल की. जयसूर्या ने 21 गेंदें डॉट फेंकी. उनके अलावा चतुरंगा डीसिल्वा ने दो, जीवन मेंडिस और इसुरु उदना ने एक-एक विकेट चटकाए. वहीं, तेज गेंदबाज नुवन कुलसेकरा ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:SL Legends vs AUS Legends Live Score, श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रनों से हराया
- इंग्लैंड लीजेंड्स का प्रर्दशन काफी खराब चल रहा है. टीम ने 10 ओवर में 42 रन बनाकर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. फिल मस्टर्ड 14 रन (21), इयान बेल 15 रन (24), मेल लोए 5 रन (8), डैरेन मैंडी 2 रन (5), टिम एम्ब्रोस बिना खाता खोले मैदान से बाहर हो गई है.
- इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान इयान बेल 24 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए है. वहीं श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से बॉलिंग कर रहे. चतुरंगा डी सिल्वा ने उन्हें कैच आउट कर मैच से बाहर किया. इंग्लैंड लीजेंड्स का स्कोर- 38/2, ओवर- 9 .
- इंग्लैंड लीजेंड्स की ओर से ओपनिंग बेस्टमैन फिल मस्टर्ड ने 14 रन (20) गेंदों में और इयान बेल ने 3 रन (10) बनाए हैं. इंग्लैंड लीजेंड्स का स्कोर 20 रन, ओवर- 5.
ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
ग्रीन पार्क कानपुर की पिच स्कोरिंग के लिए अनुकूल है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहला गेम इसी पिच पर खेला गया. इस पिच पर इंडिया लीजेंड्स दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 218 रन का टारगेट दिया था. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी. यह पिच स्पिनर्स के लिए अच्छी है. वहीं, इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना टीम को जीत दिला सकती है.
इंग्लैंड लीजेंड्स स्क्वाड:निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), इयान बेल (कप्तान), रिक्की क्लार्क, टिम एम्ब्रोस, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, दिमित्री माशेरेनहस, क्रिस स्कोफील्ड, स्टीफन पैरी, जेड डर्नबैक, क्रिस ट्रेमलेट, माल लोए.
श्रीलंका लीजेंड्स स्क्वाड: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा, कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणारत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उडाना, चमारा कपूगेदेरा, चामिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, इशान जयारत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा.