कोलंबो:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंका की टीम पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैच रेफरी के अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के रंजन मदुगले ने दासुन शनाका की टीम को निर्धारित समय पर लक्ष्य से दो ओवर कम फेंकने का फैसला सुनाया.
खिलाड़ियों पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर प्रति वर्ष मैच फीस का 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाता है. प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है.