दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज स्टेन ने क्रिकेट से लिया संन्यास - दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की.

South African fast bowler  Dale Steyn retires  Cricket news  Sports News in Hindi  खेल समाचार  दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन  डेल स्टेन
गेंदबाज डेल स्टेन

By

Published : Sep 1, 2021, 12:28 PM IST

जोहांसबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट, 125 वनडे में 196 विकेट और 47 टी20 में 64 विकेट लिए हैं. उन्होंने अगस्त 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था.

स्टेन ने अफ्रीका एकादश के लिए खेलते हुए एशिया एकादश के खिलाफ 2005 में सेंचुरियन में वनडे में डेब्यू किया था. उनका बेस्ट फिगर पाकिस्तान के खिलाफ साल 2013 में 39 रन पर छह विकेट है.

यह भी पढ़ें:नोवाक जोकोविच अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में

स्टेन ने साल 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दूसरे टी-20 मैच में तीन ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए, जो उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ फिगर है.

स्टेन का आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ साल 2019 में, जबकि उन्होंने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे पिछले साल फरवरी में खेला था.

यह भी पढ़ें:अवनि लेखरा बनी राजस्थान सरकार की परियोजना की ब्रांड एंबेसडर

स्टेन ने बयान जारी कर कहा, आज मैं आधिकारिक रूप से उस गेम से रिटायर हो रहा हूं, जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं. थोड़ा सा निराश हूं, लेकिन भाग्यशाली हूं. आप सभी का धन्यवाद, मेरी फैमिली से लेकर मेरे टीममेट्स, पत्रकार से लेकर मेरे प्रशंसक जिन्होंने इस प्यारी जर्नी में मेरा साथ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details