केपटाउनःसाउथ अफ्रीका के कैप टाउन में आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया. साउथ अफ्रीका पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंचा था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से मैच अपने नाम किया.
वहीं. मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. शबनीम इस्माइल ने मैच में 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं. महिला टी20 वर्ल्ड कप में शबनीम इस्माइल के नाम 32 मैचों में 43 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने 27 मैचों में 41 लेने वालीं इंग्लैंड की आन्या श्रब्सोल को पछाड़ दिया है. लिस्ट में 42 मैचों में 40 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.