ईस्ट लंदनः महिला त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सीरीज भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज टीम के बीच खेली गई. भारत ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को 110 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब देने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 18 ओवरों में मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया. टीम के लिए क्लो ट्रायोन ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने महज 32 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. भारत की ओर से स्नेह राणा ने 2 विकेट चटकाए.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान के साथ 20 ओवरों में 109 रन बनाए. हरलीन देओल ने 56 गेंदों में 46 रन बनाए. पारी के दौरान हरलीन ने 4 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 2 चौके की मदद से 21 रन बनाए. जेमिमा ने 11 रन बनाए और दीप्ति शर्मा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, पूजा वस्त्राकर एक रन बनाकर नाबाद रहीं. जबकि, ओपनर करने आईं स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर पाईं. वे बिना खाता खोले ही आउट हो गईं.