रोहित और कोहली की टी20 टीम में वापसी पर बोले दादा, जानिए कही कौन सी बड़ी बात
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की टी20 फॉर्मेट में वापसी को लेकर बड़ी बात बोली है.
नई दिल्ली: रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में वापसी को लेकर लगातार खबरें आ रहीं हैं. इस खबरों के बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इन दोनों अनुभवी खिलाड़ी की वापसी को लेकर बड़ी बात बोली है. गांगुली से जब मीडिया ने टीम इंडिया में टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित और कोहली की वापसी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा संकेत दे दिया है.
गांगुली ने रोहित और कोहली की वापसी पर दिया बयान गांगुली ने कहा कि,'भारत एक बहेद ही अच्छी टीम है. लोग एक मैच हारते ही टीम को खराब बोलने लग जाते हैं. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज, टी20 सीरीज और टेस्ट में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है'.
जब उनसे रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 विश्व कप 2024 की टीम में रहने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,' हां बिल्कुल, विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं उन्हें टीम में होना चाहिए. उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें ही टीम की कप्तानी टी20 विश्व कप 2024 में करनी चाहिए. वो एक अच्छे कप्तान हैं'.
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाली है. उससे पहले भारत को अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीरीज में रोहित और कोहली को जगह मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2022 में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. अब तकरीबन 14 महीने बाद टी20 टीम में इन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.