नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने की बात कही जा रही है. हर बार आईसीसी टूर्नामेंट्स में नॉकआउट मुकाबलों में हार मिलने से क्रिकेट फैंस खासे नाराज हैं. खेल के कई दिग्गजों ने WTC फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा द्वारा लिए गए फैसलों, जैसे- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी और नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल न करने पर सवाल उठाए थे. हालांकि अब पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का बचाव किया है.
वर्ल्ड कप में निडर होकर नेतृत्व करें रोहित
WTC फाइनल में हार के बाद चारों ओर से आलोचना का शिकार हो रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने समर्थन किया है. हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा है कि, 'यह वही टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया, इंग्लैंड को उसके घर में हराया. हमें अपनी टीम का और कप्तान का समर्थन करना चाहिए'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि रोहित बिना किसी डर के नेतृत्व करें, छह महीने बाद विश्व कप है, हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसमें रोहित, गिल, कोहली, हार्दिक, जडेजा, बुमराह, शमी, सिराज और अन्य हैं, यह टीम कभी न कभी जीतेगी, मैं द्रविड़ के साथ खेला हूं और उनके लिए बहुत सम्मान है, वह इस टीम को रोहित के साथ आगे ले जा सकते हैं'.