लाहौर: मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम तथा इमाद वसीम को टी20 टीम में शामिल किया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बताया कि चयनकर्ताओं ने अनकैप्ड बल्लेबाज आजम खान को टी20 टीम में शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए पीसीबी ने लेग स्पिनर जाहिद महमूद, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर नौमान अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को टीम में लिया है.
लेग स्पिनर यासिर साह का शामिल होना उनके पूरी तरह फिट होने पर निर्भर करता है.
पाकिस्तान को आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद उसे विंडीज के खिलाफ पांच टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:
वनडे: बाबर अजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रोफ, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली अगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सौद शकील, शाहीन अफरीदी और उस्मान कादिर
टी20: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अरशद इकबाल, आजम खान, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रोफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हाफीज, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी, शरजील खान और उस्मान कादिर
टेस्ट:बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अश्रफ, फवाद आलम, हैरिस रोफ, हसन अली, इमरान बट्ट, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमन अली, साजिद खान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सौद शकील, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह (फिटनेस पर निर्भर) और जाहिद महमूद