दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशेज के लिए टी- 20 विश्व कप से बाहर रह सकते हैं स्मिथ - खेल समाचार

स्टीव स्मिथ ने कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों से दौरे से नाम वापस ले लिया. स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, विश्व कप में अभी समय है और मैं इस समय फिट होने की राह पर हूं.

टी 20 विश्व कप  T20 World Cup  Ashes World Cup  Steve Smith  स्टीव स्मिथ  खेल समाचार  क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू
विश्व कप से बाहर रह सकते हैं स्मिथ

By

Published : Jul 3, 2021, 5:25 PM IST

मेलबर्न:कोहनी की चोट से जूझ रहे आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता है. वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए फिटनेस बनाए रखने की कवायद में टी- 20 विश्व कप से बाहर रहने को तैयार हैं.

32 साल के स्मिथ ने कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों से दौरे से नाम वापस ले लिया.

स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, विश्व कप में अभी समय है और मैं इस समय फिट होने की राह पर हूं. धीरे-धीरे ही सही पर मैं ठीक हो रहा हूं.

यह भी पढ़ें:फिंच की जगह नार्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान होंगे फाफ डु प्लेसिस

कोरोना महामारी के कारण टी-20 विश्व कप भारत की बजाय अब यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा. एशेज श्रृंखला 8 दिसंबर से खेली जाएगी.

स्मिथ ने कहा, मैं विश्व कप खेलना चाहता हूं, लेकिन मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है. मैं एशेज नहीं छोड़ना चाहता और उसमें अपनी सफलता को दोहराना चाहता हूं.

उन्होंने कहा, अगर इसके लिए विश्व कप से बाहर रहना पड़े तो भी मैं तैयार हूं, लेकिन उम्मीद है कि ऐसी नौबत नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details