दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के बल्लेबाज अविष्का गुनावरदेना पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप हटा दिए हैं. गुनावरदेना अब क्रिकेट गतिविधियां शुरू कर सकते हैं.
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, "स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी कोड के तहत लगे दो आरोपों से बरी करने का फैसला किया है, जिसके बाद वह तत्काल प्रभाव से क्रिकेट गतिविधियां शुरू कर सकते हैं.
ट्रिब्यूनल ने इसी कोड के तहत श्रीलंका के अन्य क्रिकेटर नुवान जोइसा पर भी आरोप लगाए थे जिन्हें एक आरोप से बरी कर दिया गया है.
बयान में कहा, "विस्तृत फैसला की घोषणा की जाएगी क्योंकि इसमें अपील की जा सकती है.आईसीसी किसी टिप्पणी से पहले लिखित में निर्णय देगा."