डेंगू होने के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हैं शुभमन गिल, चार किलो वजन हुआ कम
Shubman Gill is not Completely Fit : श्रीलंका के खिलाफ मैच में गुरुवार को 92 रनों की शानदार पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने खुलासा किया है कि डेंगू होने के बाद से वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
मुंबई :श्रीलंका के खिलाफ 92 गेंद में इतने ही रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने गुरूवार को कहा कि डेंगू होने के बाद वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाये हैं जिसके कारण वह विश्व कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाये थे.
गिल के अलावा विराट कोहली (88 रन) और श्रेयस अय्यर (82 रन) के अर्धशतकों से भारत ने आठ विकेट पर 357 रन बनाकर श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनायी.
गिल ने मैच के बाद कहा, 'मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं. डेंगू होने के बाद मेरा चार किलो वजन घट गया है'. उन्होंने कहा कि वह श्रीलंकाई टीम पर दबाव बनाने के लिए संयमित बल्लेबाजी करना चाहते थे.
गिल ने कहा, 'कुछ गेंद सीम कर रही थीं और मैंने उन्हें हिट किया. मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगता है कि पिछले मैच को छोड़कर मुझे सभी मैचों में अच्छी शुरूआत मिली'. उन्होंने कहा, 'हमने आज स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सोचा. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगा कि यह 400 रन वाला विकेट था. हमने अच्छी बल्लेबाजी कर 350 रन बनाये'.
गिल ने साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों और श्रेयस की प्रशंसा की. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, हम विकेटों की उम्मीद कर रहे थे. सिराज हमेशा आक्रामक गेंदबाजी करता है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने हमारे लिए काम आसान कर दिया. श्रेयस आज काफी अहम रहे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की'.