नई दिल्लीः18 जनवरी से शुरू होने जा रहे भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है. भारत के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें एनसीए भेजा गया है. श्रेयस अय्यर की जगह रजत पाटीदार को टीम में मौका दिया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पहला मैच बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है.
बीसीसीआई ने कहा कि श्रेयस को पीठ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर रखा गया है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा गया है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाए थे. उनके श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 28, 28 और 38 रन थे. उधर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रजत पाटीदार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 29 साल के पाटीदार हाल ही में मध्य प्रदेश की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने अपने पिछले 8 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए.