सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर सबसे तेज गेंदबाज थे जिनका उन्होंने अपने करियर में सामना किया है. क्लार्क ने अपने 12 वर्षो के करियर में 115 टेस्ट, 345 वनडे और 34 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने कहा कि शोएब 160 किलोमीटर प्रति रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे.
क्लार्क ने कहा, "शोएब सबसे तेज गेंदबाज हैं जिनका मैंने सामना किया है. वो 160 किलोमीटर प्रति रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे. शोएब अलग प्रकार के गेंदबाज थे. शॉन टेट, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और जैसन गिलिस्पी भी काफी तेज गेंदबाज थे लेकिन शोएब इन सबसे ज्यादा तेज थे."