दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शिवम मावी ने बल्लेबाजी से की थी शुरूआत, कोच के कहने पर बने गेंदबाज - Sri Lanka

मेरठ की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले शिवम मावी को उनके पिता डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन वो अब भारतीय क्रिकेट टीम में खेलेंगे.

Shivam Mavi wants opportunity from India skipper Hardik Pandya
Shivam Mavi

By

Published : Dec 29, 2022, 6:25 PM IST

नई दिल्लीःशिवम मावी भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या से श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलने का मौका चाहते हैं. आईपीएल मिनी नीलामी में गुजरात टाइटंस द्वारा 6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए टीम में चुना गया है. ये सीरीज 3 जनवरी से मुंबई में शुरू हो रही है. 24 साल के मावी ने कहा कि हार्दिक की कप्तानी में खेलना से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को पहली बार में आईपीएल चैंपियन बनाया है.

शिवम ने बताया कि हार्दिक बहुत चतुर और अच्छे रणनीतिकार हैं. मावी इस साल सफेद गेंद प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के लिए प्रभावशाली रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में 10 विकेट लिए और विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लिए. मावी शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के साथ 2018 में अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे. उन्होंने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है.

आईपीएल मिनी-नीलामी पर मावी ने कहा कि में मुझे अच्छी कीमत मिलने का भरोसा था. अपने प्रारंभिक वर्षों में मावी ने एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की, लेकिन अपने बचपन के कोच फूलचंद शर्मा के नेतृत्व में एक वास्तविक तेज गेंदबाज बन गए.

उसने बताया कि मैंने एक बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन मैं नेट्स पर भी गेंदबाजी करता था. लेकिन बाद में मैंने देखा कि मेरे पास बल्लेबाज बनने के लिए बल्लेबाजी कौशल नहीं था. मुझे कुछ समय बाद एहसास हुआ कि गेंदबाजी मुझे बल्लेबाजी से ज्यादा पसंद है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को आदर्श मानने वाले मावी ने कहा, 'गेंदबाजी ऑलराउंडर बनना मेरे लिए बेहतर विकल्प होगा.

मावी के कोच फूलचंद शर्मा चयन से खुश

फूलचंद शर्मा ने कहा कि शिवम मेरे पास तब आया जब वह 10 साल का था. उसने एक बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थी लेकिन वह कभी-कभार नेट्स पर गेंदबाजी करता था और बहुत आक्रामक गेंदबाज था. वह एक लड़ाकू और बड़े मैच का खिलाड़ी हैं. वह दबाव में बहुत अच्छा खेलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details