दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वॉर्न का आखिरी ट्वीट: 12 घंटे पहले रॉड मार्श के निधन पर जताया था शोक, अब खुद ही नहीं रहे - Shane Warne's death

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने दुनिया के अलविदा कह दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. शेन वॉर्न की गेंद को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. अभी हम आपको बताने जा रहे हैं, शेन वॉर्न के लास्ट ट्वीट के बारे में.

Shane Warne Passed Away  खेल समाचार  नहीं रहे स्पिन के जादूगर  शेन वॉर्न की मौत  रॉड मार्श के निधन पर ट्वीट  शेन वॉर्न के जीवन का आखिरी ट्वीट  शेन वॉर्न कौन हैं  who is shane warne  Shane Warne last tweet in life  magician of spin is no more  Shane Warne's death  Tweet on Rod Marsh death
Shane Warne Passed Away

By

Published : Mar 4, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 9:13 PM IST

हैदराबाद:दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने करियर में 708 टेस्ट विकेट लेने वाले वॉर्न थाइलैंड के अपने विला में बेसुध अवस्था में पाए गए. बाद में उनके प्रबंधन ने वॉर्न के निधन की पुष्टि की. फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज के मुताबिक, वॉर्न की मौत संभावित दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

बता दें, शुक्रवार सुबह ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रॉड मार्श का निधन हो गया था. तब शेन वॉर्न ने अपना आखिरी ट्वीट लिखा था कि रॉड मार्श के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वह हमारे महान खेल के लीजेंड थे और कई युवा लड़कों और लड़कियों के लिए प्रेरणा थे. रॉड ने क्रिकेट की बहुत परवाह की और बहुत कुछ दिया-खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को. रोस और परिवार को ढेर सारा प्यार और ढेर सारा प्यार भेजना. रेस्ट इन पीस साथी. इसी के साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी भी बनाई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर्न थाइलैंड के कोह सामुई में वक्त बिता रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पडने से वॉर्न का निधन हुआ. वॉर्न के प्रबंधन के मुताबिक, थाइलैंड के कोह सामुई के एक विला में शेन वॉर्न बेसुध अवस्था में पाए गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ साल में 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला.

यह भी पढ़ें:महान स्पिनर शेन वॉर्न का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

विक्टोरिया में 13 सितंबर 1969 को जन्मे वॉर्न ने अपने करियर में 145 टेस्ट, 194 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 708 और वनडे फॉर्मेट में कुल 293 विकेट लिए. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1319 विकेट दर्ज हैं.

बिना शतक के सबसे ज्यादा रन वाले क्रिकेटर

शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 3154 रन भी बनाए, जो बिना शतक के किसी भी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 12 फिफ्टी बनाई, लेकिन उनका उच्चतम स्कोर 99 रन पर ही रह गया, जो उन्होंने साल 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में बनाया था. इसके अलावा भी वार्न एक बार और शतक के करीब पहुंचकर चूक गए थे. वनडे में भी उन्होंने 1018 रन बनाए. वे दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिनके नाम पर टेस्ट और वनडे, दोनों में बल्ले से 1000+ रन और गेंद से 200+ विकेट दर्ज हैं.

Last Updated : Mar 4, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details