दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Senior Women NFC: मणिपुर ने पेनल्टी शूट आउट में ओडिशा को हराया

मणिपुर ने मंगलवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में ओडिशा को पेनल्टी शूट आउट में हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

Senior Women National Football Championship  NFC  Mizoram  Railways  Senior Women NFC  Sports News  सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप  मणिपुर  पेनल्टी शूट आउट  ओडिशा
Senior Women NFC

By

Published : Dec 7, 2021, 10:15 PM IST

कोझिकोड:गत चैंपियन मणिपुर ने मंगलवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में ओडिशा को पेनल्टी शूट आउट में हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना रेलवे से होगा.

मणिपुर और ओडिशा की टीम 90 मिनट के नियमित खेल और 30 मिनट के अतिरिक्त खेल के बावजूद 1-1 से बराबर थी, जिसके बाद मैच के नतीजे के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया.

यह भी पढ़ें:रुतुराज गायकवाड़ के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, इस टीम के बने नए कप्तान

पेनल्टी शूट आउट में मणिपुर की तीन खिलाड़ियों ने गोल दागे, जबकि ओडिशा की कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सकी. एक अन्य सेमीफाइनल में रेलवे ने भी पेनल्टी शूट आउट में मिजोरम को 6-5 से हराया. नियमित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी. फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:फ्रेंच ओपन के निदेशक फोरगेट ने इस्तीफा दिया

मणिपुर और ओडिशा दोनों ने धीमी शुरुआत की और एक दूसरे के खेल को परखने की प्राथमिकता दी. ओडिशा ने 11वें मिनट में पापकी देवी के आत्मघाती गोल की बदौलत बढ़त बनाई, लेकिन किरणबाला चानू (45 प्लस तीन मिनट) ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में मणिपुर को बराबरी दिला दी.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर सोफी मोलिनेक्स चोट के कारण महिला एशेज से बाहर

दोनों टीमें ने इसके बाद कई हमले किए, लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली. पेनल्टी शूट आउट में मणिपुर के लिए पहले तीन प्रयास में बेबीसाना देवी, रोजा देवी और सुल्ताना एमएस ने गोल दागे. जबकि ओडिशा की ओर से जसोदा मुंडा, सुभद्रा साहू और सुमन प्रज्ञाना मोहापात्रा गोल करने में नाकाम रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details