दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का बेटा मैदान में उतरा, HCA लीग में शानदार शतक जड़कर मचाई सनसनी

'वेरी वेरी स्पेशल' दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के बेटे सर्वाजीत लक्ष्मण ने क्रिकेट के मैदान में अपना कदम रखा है. सर्वाजीत ने एचसीए लीग में शानदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी है.

sarvajit laxman
सर्वाजीत लक्ष्मण

By

Published : Jun 29, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 10:56 PM IST

हैदराबाद : एक और क्रिकेटर का बेटा मैदान में उतर गया है. मालूम हो कि कई पूर्व क्रिकेटरों के बेटे इस खेल में उतर चुके हैं. हाल ही में उनकी लिस्ट में शामिल हो रहे हैं. हैदराबाद के दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के बेटे सर्वजीत लक्ष्मण ने क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुना है.

सर्वजीत ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) लीग में अपने पहले सीजन की शानदार शुरुआत की थी. दो दिवसीय लीग के हिस्से के रूप में सिकंदराबाद नवाब का प्रतिनिधित्व कर रहे सर्वजीत ने अपने दूसरे मैच में शतक बनाया. पहले मैच में उन्होंने 30 रन बनाए.

सर्वजीत ने फ्यूचर स्टार के खिलाफ बुधवार को समाप्त हुए मैच में 209 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने कई मनमोहक शॉट्स से दर्शकों का मनोरंजन किया. यह लीग करियर का उनका पहला शतक है, लेकिन उनकी टीम सिकंदराबाद नवाब्स 191 रनों से हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्यूचर स्टार 70.5 ओवर में 427 रन पर आउट हो गई. बाद में सिकंदराबाद नवाब की टीम 71.3 ओवर में 236 रन पर सिमट गई. एक छोर पर सर्वजीत संघर्ष भी करते तो दूसरी ओर विकेट गिरने से टीम की हार तय थी.

सर्वजीत के अलावा केवल अखिल (42) ने ही बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. साई कार्तिकेय (5/46) और दिवेश बजाज (4/57) ने टीम को संभाला. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए सर्वजीत, लक्ष्मण की तरह दाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jun 29, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details