नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका में चल रहे टी20 विश्व कप में भारत ने रविवार को पहला मैच खेला. इस मैच में भारत ने न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान को 1ओवर और 7 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की थी. पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बनाए. जेमिमाह रॉड्रिक्स ने शानदार 53 रनों की नाबाद पारी खेली. ऋचा घोष भी 31 रन नाबाद रहीं. रॉड्रिक्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम की खूब सरहाना हो रही है. भारत के दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम की शानदार जीत पर प्रशंसा की है. विराट कोहली ( Virat kohli ) ट्वीट कर लिखा, दबाव वाले मैच में और एक कठिन रन चेज में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी महिला टीम की जीत शानदार है. महिला टीम प्रत्येक टूर्नामेंट में बड़ी छलांग लगा रही है और यह देशवासियों को प्रेरित कर रही है. लड़कियों की पूरी पीढ़ी खेल को अपनाए और महिला क्रिकेट को और ऊंचा ले जाए. भगवान आप सभी को अधिक शक्ति दे. गॉड ब्लेस.
सचिन तेंदुलकर ( Sachin tendulkar ) ने लिखा है, 'अंजलि और अर्जुन के साथ मैच देखा और भारतीय महिला टीम के लिए चीयर करने का पूरा आनंद लिया. शैफाली ने अच्छी शुरुआत, जेमिमाह ने अपनी पारी को खूबसूरती से आगे बढ़ाया और अंत में ऋचा ने शानदार अंत किया. भारत को फिर से जीतते हुए देखना शानदार है.