दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sachin Tendulkar Birthday : अभी तक जलवा बरकरार, 'अर्धशतक' हुआ पूरा, 'शतक' के लिए शुभकामनाएं - sachin tendulkar 50th birthday

Tendulkar Special : दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज Allan Donald ने बहुत सही कहा है कि ,''तेंदुलकर को कभी स्लेज मत करो. उन्हें कुछ कहना मतलब... , आज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 50th जन्मदिन है. Sachin tendulkar का 'एक और अर्धशतक' पूरा हुआ और 'शतक' पर नजर है . Sachin Tendulkar Birthday .

Sachin Tendulkar Birthday
सचिन तेंदुलकर का 50 जन्मदिन

By

Published : Apr 24, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 12:22 PM IST

नई दिल्ली :ये बात नवम्बर 1991 की है जब दक्षिण अफ्रीका रंगभेद की नीति के कारण खेल से 1970 में निलंबित होने के बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहा था और ईडन गार्डन प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ था और हमारा रोमांच चरम पर था. सचिन तब तक स्टार बन चुके थे. 177 के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 60 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में था. एलेन डोनाल्ड ने अपनी बिजली की गति से भारत के शीर्ष क्रम को उखाड़ दिया था. लेकिन इस पतन के बीच सचिन डटे रहे और अपने स्कूल साथी प्रवीण आमरे के साथ भारत को आसान जीत दिला दी.

सचिन तेंदुलकर का 50 वां जन्मदिन

सचिन की 62 रन की पारी मुझे ताउम्र सचिन का फैन बनाने के लिए पर्याप्त थी. वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे जो मैंने तब तक देखे थे और मेरी यह सोच 22 साल बाद भी कायम रही जब मास्टर ब्लास्टर ने अपना 200वां मैच खेलने के बाद नवम्बर 2013 में खेल को अलविदा कह दिया. सचिन को आखिरी बार बल्लेबाजी करते देखना एक भावुक क्षण था. यह अविश्वसनीय था कि 24 साल के बाद भी सचिन अपना सिर सीधा रखकर खेल रहे थे. एक खूबसूरत संतुलन था और बल्ला मिडल स्टंप के ऊपर से आ रहा था.

सचिन तेंदुलकर

क्लास हमेशा स्थायी है
यह हम थे जिन्होंने सचिन को भगवान के बाद रखा. सवाल के घेरे में जो व्यक्ति था वह घंटे के बाद घंटे, दिन के बाद दिन और वर्ष के बाद वर्ष बल्लेबाजी करते रहा. बल्लेबाजी के प्रति उनका बचपन का प्रेम हर बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ता गया. एक अनुमान बताता है कि सचिन ने अपने जीवन के लगभग पांच वर्ष मैदान पर गुजारे. वह सोमवार को 50 साल के हो जाएंगे.

सचिन अपना फेवरेट शॉट - स्ट्रेट ड्राइव खेलते हुए

लम्बे समय तक जूनून के साथ खेलने की सराहना हो
सचिन का वानखेड़े में 2013 में संन्यास लेना उन लोगों को निराश कर गया जो यह मानते हैं कि संख्या मायने रखती है. लेकिन सच्चे क्रिकेट प्रेमी के लिए उस टेस्ट में सचिन के बल्ले से निकला हर शॉट एक जश्न था. देश ने हर उस समय का जश्न मनाया जब मास्टर ब्लास्टर अपने स्ट्रेट ड्राइव खेलते थे, लेट कट लगाते थे बैकफुट पंच से ऑफ साइड क्षेत्ररक्षण को चीर देते थे.

सचिन तेंदुलकर का 50 जन्मदिन

मैच जिताऊ बल्लेबाज
लोग कहते हैं कि वह भारत के लिए बहुत कम मैच जीतते थे लेकिन आंकड़े कुछ और ही तस्वीर दिखाते हैं. रिकॉर्डस की बात करें तो वो अपने समकालीन ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, जैक कालिस ( Ricky Ponting and Jacques Kallis ) और वर्तमान में विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं. वहीं सचिन ने अपने 49 वनडे शतकों में से 33 जीत में बनाये हैं. जीत में कम से कम 5000 रन बनाने वालों में केवल ब्रायन लारा और विवियन रिचर्डस ( Brian Lara and Vivian Richards ) का औसत ऊपर है.

सचिन खेल के ऊंचे स्तर पर 30,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर रहे. 24 वर्षों केअपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सचिन ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 34,357 रन बनाये. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन हैं. वह सर्वाधिक टेस्ट शतक (51) और सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने (200) का रिकॉर्डअपने नाम रखते हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके (2058) हैं और वह वह सबसे तेज 15,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. खेल के छोटे प्रारूप में अग्रणी पूर्व भारतीय कप्तान ने सबसे ज्यादा वनडे (463) खेले, सबसे ज्यादा वनडे रन (18,426) बनाये और सबसे ज्यादा वनडे शतक (49) बनाये. वह वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2011 में वनडे विश्व कप जीता.वह छह विश्व कप खेलने वाले कुछ क्रिकेटरों में से एक हैं.

महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग
महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस
दो दिग्गज : ब्रायन लारा और सचिन

दुनिया में सचिन की जबरदस्त प्रतिष्ठा
1992 में क्रिकेटर एवं स्तम्भकार पीटर रीबॉक ने सचिन को पर्थ में हरी पिच, जो दुनिया में सबसे तेज और उछाल वाली पिच मानी जाती है , पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाते देखा. Peter Reebok ने लिखा, "कई बार वहां रहना ही सुखद है. पर्थ एक ऐसा ही मौका था. सचिन को दो घंटे बल्लेबाजी करते देखना ऐसा था मानो एक नीरस दुनिया से एक ऐसी जादूभरी दुनिया में ट्रांसफर हो जाना जहां एक 18 साल का लड़का ऐसे बल्लेबाजी कर रहा था जो एक आदमी ने कभी न की हो. '' Allan Donald (एलेन डोनाल्ड ) ने बहुत सही कहा,''मैंने सीखा है कि आप तेंदुलकर को कभी स्लेज मत करो. उन्हें कुछ कहना उन्हें और बेहतर बनाता है." 50वां जन्मदिन मुबारक हो चैम्प.

(आईएएनएस)

Sachin@50:..जब हारने के लिए खेलने लगे थे मैच, नहीं जीतना चाहते थे सेमीफाइनल

Last Updated : Apr 24, 2023, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details