दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women T20 World Cup : साउथ अफ्रीका का मुकाबला श्रीलंका से, जानें किस में है कितना दम - साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका

आठवें महिला टी20 विश्व कप 2023 ( Women T20 World Cup 2023 ) का आगाज आज से हो रहा है. पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. विश्व कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा.

SA vs Sl ICC Women's T20 World Cup 2023 FIRST MATCH LIVE UPDATE
SA vs Sl

By

Published : Feb 10, 2023, 10:14 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 11:02 AM IST

केपटाउन :आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबान साउथ अफ्रीका कर रहा है. इसमें दुनिया की दस धाकड़ टीमें भाग ले रही हैं. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ है. वहीं, ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्ट इंडीज शामिल हैं. भारत विश्व कप 2020 का उप विजेता है.

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में होगी टक्कर
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ( Women T20 World Cup 2023 ) का पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ( SA vs SL ) के बीच रात 10 : 30 बजे शुरू होगा. अगर पिछले पांच मैच के आंकड़ों को देखें तो उसमें साउथ अफ्रीका टीम श्रीलंका पर भारी रही है. साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच में श्रीलंका को हराया है. दोनों टीमें मैच जीतने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी. 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया है नंबर 1 टीम
दुनिया के 50 से अधिक देशों की महिला क्रिकेट टीमें हैं, लेकिन टी20 विश्व कप 2023 ( T20 World Cup 2023 ) के लिए केवल 10 देशों ने क्वालीफाई किया है. विश्व कप में भाग ले रही टीमें आईसीसी की टॉप टन रैंकिंग (ICC Top Ten Ranking) में हैं. विश्व की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसकी कमान मैग लेनिंग के हाथ में होंगी. वहीं, भारत विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर है. भारत हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) की अगुवाई में विश्व कप में भाग ले रहा है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम :
एनेरी डर्क्सन, मारिजैन कप्प, लारा गुडॉल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल, तजमिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सुने लुस ( कप्तान ), एनेके बॉश, डेल्मी टकर.

इसे भी पढ़ें- Ricky on Ravindra : जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया पांच विकेट हॉल, रिकी पोंटिग ने की तारीफ

श्रीलंका की टीम :
चमारी अथापथु ( कप्तान ), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, विस्मी गुणरत्ने, तारिका सेवंडी, अमा कंचना, सत्या संदीपनी.

Last Updated : Feb 10, 2023, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details