दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रुतुराज गायकवाड़ के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, इस टीम के बने नए कप्तान - National One Day Cricket Tournament

सीएसके के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उनके बल्ले ने जो तबाही आईपीएल के इस सीजन में मचाई थी, वो सभी ने देखी. अब उनके हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है.

Ruturaj Gaikwad  Vijay Hazare Trophy  Maharashtra  रुतुराज गायकवाड़  विजय हजारे ट्रॉफी  राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट  IPL मेगा ऑक्शन  National One Day Cricket Tournament  IPL Mega Auction
Vijay Hazare Trophy

By

Published : Dec 7, 2021, 8:53 PM IST

मुंबई:सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ बुधवार से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की 20 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे. राज्य की चयन समिति ने राहुल त्रिपाठी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है.

महाराष्ट्र की टीम ग्रुप डी में है, जिसके मैच राजकोट में खेले जाएंगे. इस ग्रुप में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ की टीमें भी हैं. महाराष्ट्र अपना पहला मैच बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेगा.

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर सोफी मोलिनेक्स चोट के कारण महिला एशेज से बाहर

गायकवाड़ ने किया था कमाल

सीएसके (CSK) के लिए खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 के 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. इस दौरान उन्होंने अपने कैरियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया.

धोनी की कप्तानी में इस खिलाड़ी के खेल में बहुत ही ज्यादा निखार आया है. गायकवाड़ ने सीएसके की टीम को ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका अदा की है. गायकवाड़ बड़ी पारी खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर ये बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकता है.

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड टीम 2-1 से जीतेगी एशेज सीरीज : मोंटी पनेसर

महाराष्ट्र की 20 सदस्यीय टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी (उप-कप्तान), यश नाहर, नौशाद शेख, अजीम काजी, अंकित बावने, शमशुजामा काजी, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, मनोज इंगले, आशा पालकर, दिव्यांग हिंगानेकर, जगदीश जोप, स्वप्निल फुलपागर, अवधूत दांडेकर, तरणजीत सिंह ढिल्लों, सिद्धेश वीर, यश क्षीरसागर, पवन शाह और धनराज परदेशी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details