नई दिल्ली:वेस्टइंडीज के हरफनमौला आंद्रे रसेल (Andre Russell) का क्रिकेट में हमेशा कहर देखने को मिलता है. वेस्टइंडीज के घरेलू टूर्नामेंट (The 6IXTY Men's Competition) में रसेल ने अपना दम दिखाया और लगातार छह सिक्स मार दिए. दरअसल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के बीच हुए मुकाबले में रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से खेलते हुए 24 गेंदों में 72 रन जड़ दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने आठ सिक्स और पांच चौके जड़े.
रसेल ने इस मुकाबले में लगातार छह सिक्स लगाए. रसेल का यह आक्रामक अवतार सातवें ओवर में देखने को मिला. सेंट किट्स के लिए सातवां ओवर डोमिनिक ड्रेक लेकर आए. रसेल ने ड्रेक के इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार छक्के लगाए. इसके बाद आठवां ओवर लेकर जॉन रस जग्गेजार आए. उनकी शुरुआती दो गेंदों पर भी उन्होंने लगातार दो छक्के जड़े. इसके साथ ही रसेल क्रिकेट के इतिहास में छह गेंद पर लगातार छह छक्के लगाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.