ढाका:बांग्लादेश (Bangladesh) के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) ने पद से इस्तीफा दे दिया है.भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली हार के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ा है. रसेल डोमिंगो का कार्यकाल 2023 विश्व कप तक था लेकिन वो अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही पद से हट गए. स्टीव रोड्स को बर्खास्त करने के बाद डोमिंगो सितंबर 2019 में मुख्य कोच के रूप में नियुक्त हुए थे.
उनके कोच बनने के बाद बांग्लादेश ने घर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीती, दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला जीत और भारत के खिलाफ घर में जीत हासिल की. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट आपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बताया, 'डोमिंगो ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से अपना त्याग पत्र भेजा. इससे पहले, बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने संकेत दिया था कि उन्हें बाहर किया जा सकता है क्योंकि बीसीबी कोचिंग सेट-अप में बदलाव करना चाहता है.
नजमुल ने कहा, 'हम एक लंबी अवधि की योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं और बदलाव जरूरी है. यह तीन से चार साल की योजना है और अगर बदलाव की जरूरत है तो बदलाव होंगे. बांग्लादेश भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गया और इसे डोमिंगो का आखिरी असाइनमेंट माना जाएगा. बता दें कि भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh Test Series) के पहले मैच में 188 रन से और दूसरे मैच में 3 विकेट से हराया था.
प्लेयर ऑफ द मैच बने अश्विन