शारजाह:आज आईपीएल 2021 में 48वां मुकाबला खेला जा रहा है. सुपर संडे के डबल हेडर के पहले मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं.
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी पंजाब की टीम शारजाह में इस बार पहले गेंदबाजी करेगी.
दोनों ही टीमों ने इस सीजन में यहां एक-एक मुकाबले जीते हैं. इसमें बैंगलोर की टीम 156 रन बनाने के बावजूद हार मिली थी, जबकि पंजाब की टीम ने 125 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर पांच रन से मैच जीता था.
यह भी पढ़ें:हम अभी प्रतियोगिता में बने हुए है: मुंबई इंडियन्स के कोच शेन बॉन्ड
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह में हो रहा है. ऐसे में यहां बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शारजाह का मैदान भले ही छोटा है, लेकिन इस बार इसकी पिच गेंदबाजों के लिए मददगार बनी हुई है. इस मैदान पर अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 157 रन सर्वाधिक स्कोर है, जो चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया था. जबकि औसत स्कोर 120-130 रहा है.
यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 241 रन पर पारी समाप्त घोषित की
दोनों टीमों की बात करें तो अंक तालिका में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की स्थिति ज्यादा बेहतर है. टीम ने अभी तक 11 में से सात मुकाबले जीते हैं और 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. जबकि केएल राहुल की पंजाब किंग्स 12 में से पांच मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स अब तक कुल 27 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. इसमें पंजाब का पलड़ा भारी रहा है और उसने 15 मुकाबले जीते हैं, जबकि विराट की अगुवाई वाली बैंगलोर को 12 मैचों में जीत मिली है.