दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा हुए चोटिल, Test Team के साथ SA दौरे पर जाना संदिग्ध - Cricket news

टेस्ट के उपकप्तान रोहित शर्मा घायल हो गए हैं. उन्हें सोमवार को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगी. प्रियांक पांचाल को कवर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बुलाया गया है.

Rohit Sharma Injured  Rohit Parmod Sharma  South Africa vs India 2021/22  रोहित शर्मा चोटिल  रोहित शर्मा  India Tour of South Africa  खेल समाचार  खेल की खबरें  रोहित शर्मा घायल  Indian Team  Board of Control for Cricket  दक्षिण अफ्रीका दौरा  Cricket news  Sports News
Rohit Sharma Injured

By

Published : Dec 13, 2021, 7:08 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका दौरे की रवानगी से पहले ही टीम इंडिया को जोर का झटका लगा है. पहली बार पूर्णकालिक टेस्ट उपकप्तान चुने गए रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं और उनका टेस्ट टीम के साथ दौरे पर जाना संदिग्ध है.

टीम इंडिया फिलहाल प्रोटोकॉल के तहत मुंबई हवाई अड्डे के पास तीन दिन के अनिवार्य क्वॉरेंटीन में हैं और भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट से दिसंबर 16 को जोहानेसबर्ग की उड़ान भरेगी. दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को स्थानीय नियम के हिसाब से भी प्रोटोकॉल के तहत क्वॉरेंटीन रहना होगा. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:'SA ODI Series के लिए शिखर को मौका देने का कोई मतलब नहीं'

रोहित शर्मा के हाथ में नेट अभ्यास के दौरान तब चोट लगी, जब थ्रो-डाउन विशेषक राघवेंद्र उन्हें अभ्यास करा रहे थे. इसी दौरान राघवेंद्र का एक उठता हुआ थ्रो रोहित के ग्लव्स पर जाकर टकराया और इसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया. इससे पहले राघवेंद्र के ही थ्रो से अजिंक्य रहाणे भी चोटिल हो चुके हैं. टीम इंडिया और खासकर रोहित शर्मा के लिए यह चोट बड़ा झटका है. फिलहाल रोहित को जल्द ही एक्स-रे के लिए अस्पताल लेकर जाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:ICC ने नवंबर के लिए Player of The Month का विजेता घोषित किया

इसी के बाद स्थिति साफ होगी कि चोट का असल स्टेटस क्या है. अगर चोट की स्थिति गंभीर होती है, तो फिर रोहित के पास टेस्ट सीरीज से बाहर होने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, लेकिन यह उनके लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी. क्योंकि वह पहली बार पूर्णकालिक टेस्ट टीम में उपकप्तान चुने गए थे. वह इस दौरे को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह में थे. उनका उत्साह इस बात से साफ समझा जा सकता है कि एक दिन पहले ही रविवार को उन्होंने बीसीसीआई टीवी को दिए लंबे इंटरव्यू में कई पहलुओं पर विस्तार से बात की.

यह भी पढ़ें:IPL स्टार की अमेरिकन अदाकारा के साथ सेल्फी ने सभी को किया चकित

रोहित टीम इंडिया की प्लानिंग के लिए बहुत ही ज्यादा अहम हैं. क्योंकि वह भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बहरहाल, अगर रोहित सीरीज से बाहर होते हैं, तो प्रियंक पांचाल उनकी जगह ले सकते हैं. गुजरात के प्रियांक पांचाल फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में भारत ए टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

साउथ दौरे के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, साहा, अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और सिराज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details