नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका दौरे की रवानगी से पहले ही टीम इंडिया को जोर का झटका लगा है. पहली बार पूर्णकालिक टेस्ट उपकप्तान चुने गए रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं और उनका टेस्ट टीम के साथ दौरे पर जाना संदिग्ध है.
टीम इंडिया फिलहाल प्रोटोकॉल के तहत मुंबई हवाई अड्डे के पास तीन दिन के अनिवार्य क्वॉरेंटीन में हैं और भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट से दिसंबर 16 को जोहानेसबर्ग की उड़ान भरेगी. दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को स्थानीय नियम के हिसाब से भी प्रोटोकॉल के तहत क्वॉरेंटीन रहना होगा. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:'SA ODI Series के लिए शिखर को मौका देने का कोई मतलब नहीं'
रोहित शर्मा के हाथ में नेट अभ्यास के दौरान तब चोट लगी, जब थ्रो-डाउन विशेषक राघवेंद्र उन्हें अभ्यास करा रहे थे. इसी दौरान राघवेंद्र का एक उठता हुआ थ्रो रोहित के ग्लव्स पर जाकर टकराया और इसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया. इससे पहले राघवेंद्र के ही थ्रो से अजिंक्य रहाणे भी चोटिल हो चुके हैं. टीम इंडिया और खासकर रोहित शर्मा के लिए यह चोट बड़ा झटका है. फिलहाल रोहित को जल्द ही एक्स-रे के लिए अस्पताल लेकर जाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:ICC ने नवंबर के लिए Player of The Month का विजेता घोषित किया