नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मैच में रोहित ने शानदार पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इनमें एक रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने का था. रोहित शर्मा ने इस पारी में कुल 6 छक्के लगाए. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 142.11 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 81 रन बनाए. इन 6 छक्कों की मदद से रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकटे में सबसे तेज 550 छक्के जड़ने वाले विश्व पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा ने किसी एक टीम के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में कुल 121 छक्के लगा चुके हैं. जिसमें से वनडे में 84 टेस्ट में 16 और टी20 में 21 छ्क्के दर्ज हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ 88 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 68 छक्के ठोक चुके हैं.