दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हम कभी रूढ़िवादी नहीं रहे, टी-20 में कभी-कभार हार का भी करना पड़ता है सामना: रोहित - टी20 सीरीज

वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज में कैरेबियाई टीम से भिड़ेगी. पहला मुकाबला त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs WI  t20 series  India tour of West Indies  Rohit Sharma  team india Captain  Rohit Sharma Statement  रोहित शर्मा  भारतीय कप्तान  टी20 सीरीज  भारत और वेस्टइंडीज
Captain Rohit Sharma

By

Published : Jul 29, 2022, 1:38 PM IST

त्रिनिदाद: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टी-20 में अपनाए गए निर्भीक रवैए से टीम को कभी कभार असफलताएं मिलेंगी. लेकिन, उन्होंने इससे इनकार किया कि पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी-20 विश्व कप के दौरान टीम ने रूढ़िवादी रवैया अपनाया था. रोहित ने कहा कि नए रवैये से खिलाड़ियों को अधिक स्वतंत्रता मिली है जिससे कि विश्व कप के निराशाजनक अभियान के बाद टीम को सफलताएं मिली. भारत विश्व कप में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाया था.

रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज से पूर्व कहा, हम पिछले विश्व कप में अनुकूल परिणाम हासिल नहीं कर पाए थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमने इतने सालों में खराब क्रिकेट खेली और मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि हम रूढ़िवादी क्रिकेट खेल रहे थे. यदि हम विश्व कप में एक या दो मैच हारते हैं इसका मतलब यह नहीं कि हमने मौकों का फायदा नहीं उठाया.

उन्होंने कहा, अगर आप विश्व कप से पहले हमारे प्रदर्शन को देखें तो हमने लगभग 80 प्रतिशत मैच जीते. अगर हमने रूढ़िवादी तरीका अपनाया तो फिर हम इतने मैच कैसे जीत सकते थे. यह सही है कि हम विश्व कप में हार गए थे, लेकिन ऐसा होता है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम खुलकर नहीं खेल रहे थे. रोहित ने कहा, बाद में हमने कोई बदलाव नहीं किया. हम पहले की तरह ही खेल रहे थे लेकिन खिलाड़ियों को अपना नैसर्गिक खेल खेलने के लिए अधिक छूट दी गई थी. खुलकर खेलो और किसी तरह का बेवजह दबाव मत लो. यदि आप खुलकर खेलते हैं तो प्रदर्शन में वह दिखेगा.

यह भी पढ़ें:IND vs WI, 1st T-20: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला, रोमांचक होने वाली है सीरीज

रोहित ने कहा कि भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों को इस तरह के बदलावों के साथ आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा, हम अभी जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं उसमें कभी कभार असफलताएं मिलना लाजमी है लेकिन इसमें कोई परेशानी नहीं क्योंकि हम कुछ सीख रहे हैं और कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, इसलिए इसमें गलतियों की थोड़ी गुंजाइश है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे खिलाड़ी खराब खेल रहे हैं. इसका मतलब है कि हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. समय के साथ हर किसी को बदलना पड़ता है और हम बदलाव कर रहे हैं और मुझे लगता है कि बाहर बैठे लोगों को भी अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत है.

रोहित ने कहा है कि इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप के लिए टीम लगभग तय है और अब केवल कुछ स्थानों पर ही फैसला लिया जाना बाकी है. उन्होंने कहा, टीम में कुछ स्थान है जिनको अभी भरना है और हम जानते हैं कि इन स्थानों को भरने के लिए हमें क्या करना होगा. अभी हम जो मैच खेल रहे हैं उनमें इन चीजों पर ध्यान दे रहे हैं. रोहित ने कहा, हम जो भी सीरीज खेल रहे हैं वह महत्वपूर्ण है. निश्चित तौर पर विश्व कप पास में है लेकिन भारत के लिए आप जो भी सीरीज खेलते हो वह अहम होती है. हमने इंग्लैंड में जो हासिल किया, वह अहम था और हम उसे ही आगे बढ़ाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:विराट कोहली ने महिला क्रिकेट टीम को दी शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details