नई दिल्ली:इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) सीजन 2 की चैंपियन बनी है. फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से करारी शिकस्त दी है. जीत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने टूनामेंट के विनर इंडिया लीजेंड्स और रनरअप श्रीलंका लीजेंड्स को ट्रॉफी दी. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को टक्कर के मुकाबले में करारी शिकस्त दी.
इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने जीत के बाद लिखा कि तब भी यह भारत के लिए था, अब भी भारत के लिए है और आगे भी भारत के लिए रहेगा. यह कहकर सचिन ने यह जीत देशवासियों के नाम किया. सचिन तेंदुलकर ने अपने खिलाड़ियों की भी जमकर प्रशंसा की और कहा कि सभी ने टीम की जीत के लिए जी-जान लगाकर क्रिकेट खेला और ट्रॉफी जीतने का कारनामा कर दिखाया.
इंडिया लीजेंड्स की जीत के बाद ग्राउंड में वंदे मातरम गूंज उठा. मैच के बाद ग्राउंड में फायर शो और लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया. इंडिया लीजेंड्स की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से विनय कुमार ने लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. नमन ओझा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 71 गेंद पर 108 रन बनाए.