नई दिल्ली : इंडिया टीम के बेहतरीन बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब तीन हफ्ते पहले एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका मुंबई के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इसके चलते पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट मैदान से काफी दिन से बाहर हो गए हैं. डॉक्टरों के अनुसार, अब पंत को करीब दो सप्ताह के अंदर अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. वहीं, ऋषभ पंत दो महीने के भीतर अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद अपनी रिकवरी के अनुसार मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हो गया था और इस हादसे में उनके तीन लिगामेंट्स चोटिल हो गए थे. उनके दो लिगामेंट्स पहले ही ठीक हो चुके हैं, लेकिन तीसरे ligaments का अभी भी इलाज किया जा रहा है. अब उनके हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट यह है कि ऋषभ को तीसरे लिगामेंट के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं होगी. लेकिन, अगर ऐसा होता है तो वे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी लेकर रिहैब शुरू कर सकेंगे.