नई दिल्लीःतेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) और बाएं हाथ की विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) को आईसीसी (ICC) महिला एमरजिंग क्रिकेटर आफ द ईयर 2022 के लिए नामित किया गया है. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी एलिस कैप्सी और आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन को भी नामांकित किया गया है.
वहीं, अर्शदीप सिंह को भी एमरजिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है. रेणुका ने 2022 में सफेद गेंद के दो प्रारूपों में सिर्फ 29 मैचों में 40 विकेट हासिल किये. गेंद को स्विंग कराने की क्षमता के साथ रेणुका आने वाले वर्षों में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक होंगी. वनडे मैचों में रेणुका ने 14.88 की औसत से 18 विकेट लिए, जिनमें से आठ इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में और सात श्रीलंका के खिलाफ आए.
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया जहां 16 डॉट गेंदों के साथ 4/18 लेते हुए उन्होंने 34/4 विकेट हासिल किए. वह साल भर में सात टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई के लिए खतरनाक गेंदबाज साबित हुई, जिसमें आठ विकेट लिए थे. अब तक उन्होंने 11 मैचों में केवल 5.21 की इकॉनोमी रेट से 17 विकेट लिए हैं. 50 ओवर के मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली यास्तिका ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाए.