दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए दिग्गज स्पिनर आर अश्विन - ICC अवार्ड

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस साल अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर तहलका मचाया है. कुल चार खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. इन चारों ही खिलाड़ियों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं.

Team India  ravichandran ashwin  ICC  cricket news  ICC Awards 2021  ICC Annual Awards  आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  ICC अवार्ड  खेल समाचार
ICC Awards 2021

By

Published : Dec 28, 2021, 5:39 PM IST

दुबई:भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर में रूप में नामित चार खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली. चेन्नई के 35 साल के अश्विन ने पिछले एक साल में आठ टेस्ट में 16.23 के औसत से 52 विकेट चटकाने के अलावा एक शतक की मदद से 28.08 के औसत 337 रन भी बनाए. अश्विन के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया. पुरस्कार के विजेता की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी.

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, सबसे लंबे प्रारूप में भारत के महानतम मैच विजेताओं में से एक आर अश्विन ने साल 2021 में एक बार फिर दुनिया के शीर्ष स्पिनर में से एक के रूप में अपनी धाक जमाई. गेंद से अपनी जादूगरी के अलावा अश्विन ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया. अश्विन ने साल की उम्दा शुरुआत करते हुए सिडनी टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 गेंद में 29 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली. हनुमा विहारी के साथ उनकी साझेदारी की बदौलत भारत उस टेस्ट को ड्रॉ कराके सीरीज 1-1 से बराबर रखने में सफल रहा.

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर अश्विन को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने चार मैचों में 14.72 के औसत से 32 विकेट चटकाने के अलावा बल्ले से 189 रन का योगदान दिया. इस आफ स्पिनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर भी चार विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें:भारतीय टीम के ऑलराउंडर के घर आया नन्हा मेहमान

इंग्लैंड में चारों टेस्ट में अंतिम एकादश से बाहर रहने के बाद अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी. दो मैचों में 11.36 की औसत से 14 विकेट चटकाने और कानपुर टेस्ट में उम्दा बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें एक बार फिर सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. आईसीसी पुरस्कारों के तहत कुल 13 व्यक्तिगत पुरस्कार और पुरुष तथा महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में साल की सर्वश्रेष्ठ टीम के कुल पांच पुरस्कार दिए जाते हैं.

व्यक्तिगत वर्ग के अन्य पुरस्कार साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए राशेल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी, साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर, साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, साल का उभरता हुआ पुरुष खिलाड़ी, साल की उभरती हुई महिला खिलाड़ी, साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एसोसिएट खिलाड़ी, साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एसोसिएट खिलाड़ी, खेल भावना पुरस्कार और साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार है.

यह भी पढ़ें:अंडर-19 एशिया कप: कोरोना के कारण बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच रद्द

आईसीसी ने कहा, पहले सात वर्ग के नामित खिलाड़ियों की घोषणा 28 से 31 दिसंबर के बीच की जाएगी. इन सात वर्ग में से प्रत्येक में चार खिलाड़ियों को नामित किया जाएगा और वे खिलाड़ी शामिल होंगे, जिन्होंने एक जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 के बीच के समय के दौरान सबसे अधिक प्रभावी प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, नामित खिलाड़ियों पर फैसला पुरस्कार समिति करेगी, जिसमें दुनिया भर के जाने माने क्रिकेट पत्रकार और प्रसारणकर्ताओं के अलावा आईसीसी के सीईओ ज्यौफ अलार्डिस शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:सिडनी में ही होगा चौथा एशेज टेस्ट: न्यू साउथवेल्स स्वास्थ्य मंत्री

क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने कहा, प्रत्येक वर्ग के विजेताओं की घोषणा जनवरी में की जाएगी. आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीमों की घोषणा 17 और 18 जनवरी को होगी. आईसीसी ने कहा, महिला क्रिकेट से जुड़े व्यक्तिगत पुरस्कारों की घोषणा 23 जनवरी को होगी. पुरुष पुरस्कार के अलावा खेल भावना और साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के पुरस्कार की घोषणा 24 जनवरी को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details