नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेल गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 5 अक्टूबर से होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत दूसरे वनडे मैच में 99 रनों से करारी मात दे दी है.
अश्विन ने 1 ओवर में झटके 2 विकेट
इस मैच में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े विकेट हासिल किए. उन्होंने 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर सबसे पहले मार्नस लाबुशेन को 27 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद अर्धशतक पूरा कर 53 रन पर खेले रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर को अश्विन ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अश्विन ने इसी ओवर में भारत को दो सफलताएं दिलाईं. उन्होंने वॉर्नर के बाद ओवर की पांचवी गेंद पर जोश इग्लिस को 6 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.