दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ravichandran Ashwin ने 1 ओवर में 2 विकेट झटक वर्ल्ड कप के लिए पेश की मजबूत दावेदारी, जानिए कैसा रहा उनका प्रदर्शन - Australia tour to India

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंदौर में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. अश्विन ने इस मैच में एक ओवर में 2 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस मैच में अश्विन ने शानदार गेदबाजी करते हुए 7 ओर में 3 विकेट अनपे नाम किए.

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेल गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 5 अक्टूबर से होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत दूसरे वनडे मैच में 99 रनों से करारी मात दे दी है.

अश्विन ने 1 ओवर में झटके 2 विकेट
इस मैच में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े विकेट हासिल किए. उन्होंने 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर सबसे पहले मार्नस लाबुशेन को 27 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद अर्धशतक पूरा कर 53 रन पर खेले रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर को अश्विन ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अश्विन ने इसी ओवर में भारत को दो सफलताएं दिलाईं. उन्होंने वॉर्नर के बाद ओवर की पांचवी गेंद पर जोश इग्लिस को 6 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

इस मैच में अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. अश्विन ने इस मैच में 7 ओवर में 5.90 की इकनॉमी के 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. अश्विन को ठीक वर्ल्ड कप से पहले भारतीय में जगह मिलना और अक्षर पटेल का चोटिल होकर बाहर हो जाना इशारा करता है कि उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह दी जा सकती है.

मैच का हाल
स मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे.ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 400 रनों का पीछा करते हुए 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए और फिर मैच में बारिश ने दस्तक दी. जब मैच बारिश के बाद शुरू हुआ तो DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य मिला. इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 217 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 99 रनों से मैच जीत लिया.

ये खबर भी पढ़ें :IND VS AUS ODI: टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम, छक्के जड़ने के मामले में किया कमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details