नई दिल्ली : पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री अगले साल टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में कई नये चेहरों की उम्मीद कर रहे हैं, जिसके चयन मामलों में कप्तान हार्दिक पंड्या की बातों को काफी तवज्जो दी जाएगी. टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब भी टी20 टीम की योजना में बने हुए हैं लेकिन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद सीनियर खिलाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से बाहर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
शास्त्री ने 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा कि मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स नये खिलाड़ियों को टीम में मौका देंगे. इन नए युवाओं में बहुत प्रतिभा है. इस साल के आईपीएल में हमने कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं देखी हैं. यह पूरी तरह नई टीम नहीं होगी लेकिन इसमें कई नए चेहरे होंगे. हार्दिक टी20 फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं. अगर फिटनेस समस्या नहीं हुई तो वह टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन फिर से 2007 टी20 विश्व कप के रास्ते पर चलेगा. वे प्रतिभा की पहचान करेंगे और उनके पास विकल्प की कोई कमी नहीं होगी. ऐसे खिलाड़ियों का भी विकल्प होगा जो आईपीएल टीमों की कप्तानी कर चुके होंगे.