दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने अपने मश्हूर अंदाज में मनाया नए साल का जश्न, देखिए VIRAL VIDEO - Happy new year

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, "2020 और 2021 कई चुनौतियों का साल रहा है. 2022 में सभी के लिए बहुत अच्छा रहे और सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे. आपको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. #स्वागत2022,"

Ravi shastri posted a video which went viral
Ravi shastri posted a video which went viral

By

Published : Jan 1, 2022, 2:26 PM IST

नई दिल्ली [भारत]: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस साल एक खास अंदाज में अपने नए साल का जश्न मनाया जिसके साथ ही उन्होंने अपनी एक वीडियो भी शेयर की.

इस वीडियो शास्त्री बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ नाचते नजर आ रहे हैं.

शास्त्री ने ट्वीट किया, "2020 और 2021 कई चुनौतियों का साल रहा है. 2022 में सभी के लिए बहुत अच्छा रहे और सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे. आपको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. #स्वागत2022,"

ये भी पढ़ें- ...मतलब कोहली ने झूठ बोला! चीफ सेलेक्टर ने कहा- उन्हें T-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था

शास्त्री के अलावा भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इस मौके पर सभी को 'नई सीख' और 'नई यादों' की शुभकामनाएं दीं.

लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "नए साल, नई यात्रा, नई सीख और नई यादें. आपको खुश, सुरक्षित और स्वस्थ नव वर्ष की शुभकामनाएं. नया साल मुबारक."

बता दें कि टीम इंडिया 3 जनवरी को जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के पास वर्तमान में टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details