नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने के फैसले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और राशिद खान की प्रतिक्रिया सामने आई है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से नाखुश है. वहीं लेग स्पिनर ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने के विरोध में अफगानिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला लिया है.
BBL में न खेलने की दी धमकी
राशिद खान (Rashid Khan) ट्वीट कर लिखा है, 'क्रिकेट देश की केवल एक आशा है और इसे राजनीति से बाहर रखना चाहिये. मैं वास्तव में बहुत ही निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने हमारे खिलाफ सीरीज न खेलने का फैसला किया है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करके मुझे बहुत ही गौरव महसूस होता है और हमने इस खेल में विश्व स्तर पर शानदार उन्नति की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA)का यह निर्णय हमारी विकास यात्र में एक झटका है.
अगर ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना इतना ज्यादा असहज करने वाला है, तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा. इसीलिए, इस प्रतियोगिता में खेलने को लेकर मैं बहुत ही ज्यादा गंभीरता से विचार करूंगा' इस संदेश के जरिए एक तरह से राशिद ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे दी है कि उसके इस फैसले के बाद उनका बीबीएल में खेलना मुश्किल होगा. अब आगे राशिद क्या फैसला लेते हैं, यह देखने होगा.