नई दिल्ली:सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट 27 अक्टूबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगा. जबकि विजय हजारे वनडे ट्रॉफी 1 से 29 दिसंबर तक चलेगा. तीनों टूर्नामेंट इस बार एक समान पैटर्न का पालन करेंगे. घरेलू सत्र हालांकि 20 सितंबर से महिलाओं के अंडर- 19 वनडे मैचों के साथ शुरू होगा.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राज्य निकायों को एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. इस पत्र की एक प्रति आईएएनएस के पास है. पत्र में कहा गया है, बीसीसीआई भारत सरकार, राज्य नियामक प्राधिकरणों और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा खेल एक समाधान प्राप्त कर सके. इसके साथ, पूर्ण बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट सीजन 2021-22 के लिए एक संयुक्त उद्देश्य है.
यह भी पढ़ें:घरेलू टी-20 लीग की सितंबर में मेजबानी करेगा अफगानिस्तान
शाह ने पत्र में कहा, बीसीसीआई सितंबर 2021 में अंडर- 19 टूर्नामेंट (दोनों श्रेणियों) से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट के पूरे सत्र के साथ आगे बढ़ेगा. पिछले साल के उलट इस बार सैयद मुश्ताक अली टी-20, रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे वनडे में एकरूपता रहेगी. प्रत्येक टूर्नामेंट में पांच एलीट समूह होंगे, जिसमें प्रत्येक समूह में छह टीमें होंगी. आठ टीमों का एक प्लेट ग्रुप होगा.
यह भी पढ़ें:कुछ साल तक अमेरिका के लिए खेलना चाहता हूं : बल्लेबाज उन्मुक्त