बेंगलुरू : कप्तान मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन गुरूवार को पहली पारी में 407 रन बनाकर सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया.
अपने कल के स्कोर 110 रन से आगे खेलते हुए अग्रवाल ने दूसरे दिन 429 गेंद में 249 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और छह छक्के जड़े. कर्नाटक ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए 46.3 ओवर में 178 रन जोड़े.
मयंक ने अपना अंतिम टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे टेस्ट में भी दोहरा शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने 21 टेस्ट में 41 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. वह रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा 935 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 12 पारियों में मयंक ने 85 की औसत से ये रन बनाए हैं.