हैदराबाद:जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी और आम लोगों की हत्या को लेकर देशभर में रोष का माहौल है. ऐसी स्थिति में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर कई नेताओं और दलों की प्रतिक्रिया सामने आई हैं, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा माहौल में पाकिस्तान से मैच खेलना ठीक नहीं होगा. इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने भारत-पाक मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा की राय है कि उनकी टीम और उनके देश के लिए ये एक 'स्पेशल मैच' है. राजा ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें रमीज राजा ने फैन्स से अपील की कि वो पाकिस्तान टीम का समर्थन करें.
रमीज राजा ने कहा, आपको पता ही है कि मैच आ रहा है. मैं सब फैन्स से ये चाह रहा हूं कि आप पाकिस्तान टीम के पीछे खड़े रहें. क्योंकि ये बड़ा महत्वपूर्ण है. अगर हम मैच जीतते हैं और इंशाअल्लाह जीतेंगे भी तो हमारी कौम को बड़ा अच्छा मैसेज जाएगा. बॉस राजा ने ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान ये मैच जीतता है तो पाकिस्तानी आवाम तनाव भरे दौर में काफी बेहतर महसूस करेगी.
यह भी पढ़ें:Ind vs Pak T-20: इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा