दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़ - राहुल द्रविड़

सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल फाइनल के बाद दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की. इस दौरान द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए सहमति जताई.

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

By

Published : Oct 16, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 9:05 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया का मुख्य कोच बनना तय माना जा रहा है. खबर है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के लिए तैयार हैं और उन्होंने इसकी सहमति दे दी है. टी-20 विश्व कप के बाद द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

यह घटनाक्रम शुक्रवार रात दुबई में आईपीएल के 14वें संस्करण के फाइनल से इतर हुआ. सूत्रों ने बताया कि द्रविड़ टीम इंडिया के कोच के रूप में पदभार संभालने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि द्रविड़ हेड कोच सहमत हो गए हैं. अन्य पदों पर अब विचार किया जाएगा, जबकि विक्रम बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. युवा खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम परिवर्तन की स्थिति से गुजर रही है और सभी नए खिलाड़ियों ने द्रविड़ के साथ काम किया है. भारतीय क्रिकेट के लिए पिच पर विश्व विजेता बनने की राह पर चलना और भी आसान हो जाएगा.

द्रविड़ हमेशा बीसीसीआई के लिए पसंदीदा विकल्प थे, लेकिन ऐसा लगता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठक के बाद पूर्व कप्तान द्रविड़ ने हेड कोट बनने पर सहमति जताई.

सूत्र ने कहा कि जय शाह और सौरव गांगुली ने द्रविड़ से बात की और उन्हें आश्वस्त किया. चीजें अच्छी रहीं और द्रविड़ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट की रुचि को शीर्ष पर रखा है, इसलिए इससे चीजें आसान हो गईं.

टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा रवि शास्त्री का अनुबंध

टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का अनुबंध 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, रवि शास्त्री पहले ही बीसीसीआई अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि अनुबंध खत्म होने के बाद वह पद से इस्तीफा दे देंगे. रवि शास्त्री अपने अनुबंध को रिन्यू नहीं करना चाहते हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Oct 16, 2021, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details