नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम को दमदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी विश्व कप 2023 से खाली हाथ लौटना पड़ा है. भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों का डटकर जवाब दिया. द्रविड़ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भले ही टूटे दिल से आए हों लेकिन वो इस दौरान पूरे आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए.
राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'मेरे कार्यालय में ये एक कठिन दिन रहा. हमने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लड़कों पर गर्व है. इस टूर्नामेंट के दौरान हमने जिस क्वालिटी का क्रिकेट खेला वह असाधारण था. हमने इस टूर्नामेंट में अपना सब कुछ झोंक दिया. मुझे सभी लड़कों और सहयोगी स्टाफ पर बहुत गर्व है. इस फाइनल में हम अपने बेस्ट खेल नहीं खेला पाए और इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है. उन्हें मेरी तरफ से बधाई. वो हमसे बेहतर थे'.
द्रविड़ से जब पूछा गया कि 10 जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार जाने से टीम में क्या माहौल है. इस पर उन्होंने कहा कि, 'इस हार से बेशक निराशा होगी. ड्रेसिंग रूम में निराशा है, लड़कों और सहयोगी स्टाफ में भी निराशा है. लेकिन कुछ समय बाद हम इस पर हम इस पर विचार कर सकते हैं कि वास्तव में कितना अच्छा अभियान रहा है'.
कप्तान रोहित के आक्रामक और शानदार प्रदर्शन का बचाव करते हुए द्रविड़ ने कहा कि, 'अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था क्योंकि बाद में पिच और धीमी होती चली गई. रोहित का एक शानदार कैच के कारण आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन हमने शुरुआत अच्छी की थी. रोहित पूरी तरह से निराश था. उसके अलावा ड्रेसिंग रूम में सारे लड़के भी निराश हैं. उस ड्रेसिंग रूम में बहुत सारी भावनाएं थीं. मेरे लिए एक कोच के रूप में ये सब देखना कठिन था क्योंकि मैं जानता हूं कि इन लोगों ने कितनी मेहनत की है. उन्होंने क्या किया है, कितना बलिदान दिया है लेकिन ये खेल है. ऐसा होता है'.