नई दिल्ली:आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स और उनके बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भारत में जारी कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपने अपने स्तर पर मदद करने का फैसला किया है.
पंजाब किंग्स और पूरन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. पंजाब किंग्स ने ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए एक एनजीओ को अपनी तरफ से डोनेशन देने का फैसला लिया है.
पंजाब किंग्स ने ट्वीट करते हुए कहा, "भारत में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हम भी मदद कर रहे हैं. पंजाब किंग्स टीम ने यह प्रण लिया है कि, वो राउंड टेबल इंडिया के साथ मिलकर कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन देने वाली मशीन उपलब्ध कराएगी. हम साथ में लोगों से भी अपील करते है कि इस मुहिम में वो हमारा साथ दें और मदद के लिए आगे आएं, क्योंकि साथ मिलकर ही हम सब इस लड़ाई को लड़ सकते है."
पंजाब किंग्स ने आगे कहा, "ज्यादा जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर बनाये रखिये कि हम किस प्रकार सभी की मदद करेंगे."