दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीएम नरेंद्र मोदी विश्व कप 2023 के फाइनल में रहेंगे मौजूद, अहमदाबाद में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लेंगे आनंद - IND vs AUS Final World Cup 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं.

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 8:46 AM IST

अहमदाबाद: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में हिस्सा लेने वाले हैं. गुजरात गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ईटीवी भारत को बताया कि, 'पीएम नरेंद्र मोदी विश्व कप फाइनल के लिए मौजूद रहेंगे'.

रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने कोई भी मैच नहीं हारा है. उन्होंने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया था. विराट कोहली ने सेमीफाइनल में महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने 50वां वनडे शतक लगाकर तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में जगह बनाई. अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शकों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐतिहासिक मैच को देखेंगे. पीएम मोदी की मौजूदगी को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.

रविवार को फाइनल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति तो मैदान पर होगी ही होगी. इसके अलावा पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल और धोनी भी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे.इस मुकाबले के दौरान खेल, मनोरंजन और राजनीति की कई हस्तियां भी वहां मौजूद रहने वाली हैं. जिनमें बॉलीवुड गायक और निर्देशक प्रीतम, सिंगर जोनिता गांधी और गुजराती सिंगर आदित्य गढ़वी भी मौजूद होंगे. ये सभी संस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेत हुए भी नजर आएंगे.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने रविवार को होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए बेहद शानदार व्यवस्था की है. 2011 संस्करण के बाद आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत की यह पहली मौजूदगी होगी. भारत ने 2 बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता है. जिसमें 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जीत हासिल की थी.

ये खबर भी पढ़ें :नॉकआउट मैचों में कितनी बार हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, जानिए कंगारूओं ने कब-कब तोड़ा भारतीय फैंस का दिल
Last Updated : Nov 18, 2023, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details