दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पोंटिंग बोले, पाक को हराकर भारत के पास एशिया कप जीतने की क्षमता - पाकिस्तान को हराकर भारत के पास एशिया कप जीतने की क्षमता

रिकी पोंटिंग ने भारत को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है. ये भी कहा कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में भारत मजबूत है.

Ricky Ponting Statement  Former Australian captain Ricky Ponting  Ponting says India have ability to win Asia Cup  india vs pakistan in asia cup 2022  Asia cup 2022  एशिया कप 2022  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग  rohit sharma  रोहित शर्मा  पाकिस्तान को हराकर भारत के पास एशिया कप जीतने की क्षमता  एशिया कप 2022 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से
India vs Pakistan

By

Published : Aug 13, 2022, 1:16 PM IST

मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत में अन्य टीमों की तुलना में बेहतर लाइनअप है और वे एशिया कप 2022 जीतने के लिए मजबूत टीम है. साथ ही कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट के अपने शुरूआती मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतेगी. एशिया कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा. फैंस के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों को भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार होगा. क्योंकि पिछली बार जब इन दोनों टीमों में भिड़ंत हुई थी, तो पाकिस्तान ने 10 विकेट से बाजी मारी थी.

पोंटिंग ने कहा, सिर्फ एशिया कप ही नहीं, किसी भी टूर्नामेंट में भारत से जीतना हमेशा कठिन होता है, लेकिन मुझे लगता है कि हर बार जब हम टी-20 विश्व कप के बारे में बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि भारत ज्यादा मजबूत नजर आता है. वह अन्य टीमों की तुलना में बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा.

यह भी पढ़ें:जिम्बाब्वे दौरे पर द्रविड़ नहीं, लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच

पोंटिंग ने 28 अगस्त को होने वाले मैच के बारे में कहा, मैं पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले को जीतने के लिए भारत के साथ रहूंगा. मैं पाकिस्तान की उपेक्षा नहीं कर रहा. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 14 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें भारत ने आठ बार जीत दर्ज की है जबकि पांच बार पाकिस्तान जीता है. एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details