नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और चौथा मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद में प्रधान मंत्री मोदी के नाम पर बने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया पूरा जोर आजमाएगी. तीसरे टेस्ट को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का उत्साह भी बढ़ गया है. कंगारू टीम भी इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर देगी. इस मैच को देखने के लिए पीएम मोदी पहली बार अपने नाम पर बने क्रिकेट स्टेडियम में जाएंगे. पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस भी मैच देखने के लिए अहमदाबाद स्टेडियम जाएंगे.
अहमदाबाद में खेला जाना है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की थी. लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और तीसरा टेस्ट इंडिया टीम हार गई. इस तरह से भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने अभी तक एक मुकाबला जीता है. तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने भारत पर 9 विकेट से जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है. अब अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस मैच को जीतना पड़ेगा.