दिल्ली

delhi

IND vs AUS 4th TEST : अपने नाम पर बने स्टेडियम में पहली बार मैच देखेंगे PM मोदी, साथ में रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

By

Published : Mar 4, 2023, 2:05 PM IST

Narendra Modi Cricket Stadium : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. पहली प्रधानमंत्री अपने नाम पर बने इस स्टेडियम में बैठकर मैच देखने जाएंगे.

PM Narendra Modi with Australia PM Anthony
पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिायाई पीएम एंथोनी अल्बनीस

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और चौथा मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद में प्रधान मंत्री मोदी के नाम पर बने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया पूरा जोर आजमाएगी. तीसरे टेस्ट को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का उत्साह भी बढ़ गया है. कंगारू टीम भी इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर देगी. इस मैच को देखने के लिए पीएम मोदी पहली बार अपने नाम पर बने क्रिकेट स्टेडियम में जाएंगे. पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस भी मैच देखने के लिए अहमदाबाद स्टेडियम जाएंगे.

अहमदाबाद में खेला जाना है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की थी. लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और तीसरा टेस्ट इंडिया टीम हार गई. इस तरह से भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने अभी तक एक मुकाबला जीता है. तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने भारत पर 9 विकेट से जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है. अब अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस मैच को जीतना पड़ेगा.

तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था. इस मैदान की पिच को लेकर क्रिकेटरों ने काफी सवाल भी उठाए हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया टीम का स्पिनर गेंदबाज नाथन लियोन था. नाथन लियोन तीसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम को जिताने में नाथन लियोन ने अहम रोल निभाया है. इस मैच को जीतने के बाद कंगारू टीम ने इंग्लैंड में होने 7 जून को होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है.

पढ़ें-WPL 2023 : IPL को तवज्जो नहीं देते मिचेल स्टार्क लेकिन वाइफ हैं WPL का हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details