दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाक के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत पर राजनीतिज्ञों समेत कइयों ने दी बधाई - भारत की रोमांचक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पकिस्तान की टीम महज 147 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में भारत की टीम ने पांच विकेट और दो बॉल शेष रहते ही मैच जीत लिया.

Asia Cup 2022 IND vs PAK  PM Modi congratulates on India s thrilling victory  india beat pak in asia cup 2022  india in asia cup 2022  एशिया कप 2022 में भारत  एशिया कप 2022  भारत की रोमांचक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई  पाक के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत
Asia Cup 2022 IND vs PAK

By

Published : Aug 29, 2022, 12:49 PM IST

नई दिल्ली:एशिया कप (Asia Cup 2022) के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को भारतीय टीम को पाकिस्तान पर जीत की बधाई देते हुए कहा कि टीम ने जबर्दस्त कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया. मोदी ने जीत के मिनटों बाद ही ट्वीट में कहा, टीम इंडिया ने आज एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के मैच में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने जबर्दस्त कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया. उन्हें जीत पर बधाई.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, क्या रोमांचक मैच था. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. खेलों की खूबसूरती यही है कि यह कैसे देश को प्रेरित और एकजुट करते हैं. जबर्दस्त हर्ष और गर्व की अनुभूति. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, एशिया कप में भारतीय टीम की शानदार शुरूआत. बहुत ही रोमांचक मुकाबला. इस शानदार जीत पर टीम को बधाई.

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा है, दबाव में रहते हुए दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक की महत्वपूर्ण पारी हमें अंत तक ले जाने में सबसे अहम थी. जडेजा और विराट ने भी अच्छा खेला. वीरेंद्र सहवाग ने कहा है, वाह वाह वाह ! शानदार हार्दिक पांड्या. सब कुछ मैं करेगा. भुवी का शानदार प्रदर्शन, जड्डू और कोहली का भी अच्छा हाथ. लंबे समय के बाद #INDvsPAK का इतना रोमांचक मैच देखकर खुशी हुई. मस्त मजा आ गया.

भारत की जीत पर कई पूर्व क्रिकेटरों के भी रिएक्शन दिए. आपको बता दें कि इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान पिछले साल टी-20 विश्व कप में आमने-सामने थे. उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है कि हार के बाद जो जीत आए उसका मजा ही दोगुना होता है.

यह भी पढ़ें: India Pakistan Cricket Match में फखर ज़मान की खेल भावना पर कहीं खुशी कहीं गम, पाकिस्तान में आ रहे हैं ऐसे कमेंट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details