दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: 5वीं बार इतिहास रचने वाले अंडर-19 टीम के धुरंधरों की लोकसभा में हुई जमकर सराहना - Parliament applauds under19 world cup winning team

आज यानी मंगलवार को सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने खासतौर पर भारतीय अंडर-19 टीम का जिक्र करते हुए कहा, माननीय सदस्य गण मुझे आपको ये सूचित करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 5 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप को 5वीं बार जीतकर एक अभूतपर्व उपलब्धि हासिल की है.

parliament applauds indian Under 19 world cup winning team
parliament applauds indian Under 19 world cup winning team

By

Published : Feb 8, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 6:36 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज में आयोजित हुए अंडर-19 विश्व कप को 5वीं बार जीत कर इतिहास रच दिया. वहीं युवा टीम द्वारा किए गए इस कारनामे को संसद के कई माननीयों द्वारा प्रोत्साहन और सराहना मिली है.

स्पीकर ओम बिरला ने कहा, माननीय सदस्य गण मुझे आपको ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 5 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप को पांचवी बार जीतकर एक अभूतपर्व उपलब्धि हासिल की है. देश के युवा खिलाड़ियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा, अद्भूत कौशल, दृण निश्चय, कठोर परिश्रम और उत्कृष्ट समर्पण के बल पर कोरोना वैश्विक महामारी की चुनौतियों को पार करते हुए ये असाधारण सफलता हासिल की है.

देखिए वीडियो

उन्होंने आगे कहा, उनकी (भारतीय अंडर-19 टीम) इस विजय से निश्चित रूप से अन्य खिलाड़ियों तथा देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. मैं सदन की ओर से तथा अपनी ओर से अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम को उनके कोचिंग और अन्य स्टाफ को इस विशिष्ठ उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं. ऐसे में (सभी सदस्य ताली बजाते हुए बधाई देने लगे) हम इस युवा टीम को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनांए देते हैं. साथ ही ये आशा करते हैं कि वो अपनी उपलब्धियों से देश को इसी प्रकार से गौरवान्वित करेंगे.

ये भी पढ़ें-अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी करना बेहद चुनौतीपूर्ण था : ICC Chief

भारतीय अंडर-19 टीम के लिए फाइनल में कोहिनूर साबित हुए राज बावा जिन्होंने मुकाबले में पांच विकेट झटके. उनके इस हमले के सामने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज निरुत्तर साबित हुए. साथ ही राज प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए. राज के अलावा भारतीय टीम के उपकप्तान शेख रशीद ने अर्धशतक लगाकर मुकाबले में टीम की स्थिति को मजबूत बनाए रखने में मदद की.

ये भी पढ़ें-IPL Mega Auction: इस क्रिकेट कमेंटेटर ने बताया, इस बार कौन होगा सबसे महंगा खिलाड़ी

वहीं निशांत सिंधू ने न सिर्फ 50 रन जोड़े, बल्कि फिल्मी स्टाइल से जीत का छक्का लगाकर भारतीय फैंस और क्रिकेट जगत को 2011 विश्व कप फाइनल में धोनी द्वारा लगाए गए लॉंग ऑन पर छक्के की याद दिला दी. ये पल एतिहासिक था, जिसे सदन में भी जगह मिली.

Last Updated : Feb 8, 2022, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details