नई दिल्ली:भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज में आयोजित हुए अंडर-19 विश्व कप को 5वीं बार जीत कर इतिहास रच दिया. वहीं युवा टीम द्वारा किए गए इस कारनामे को संसद के कई माननीयों द्वारा प्रोत्साहन और सराहना मिली है.
स्पीकर ओम बिरला ने कहा, माननीय सदस्य गण मुझे आपको ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 5 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप को पांचवी बार जीतकर एक अभूतपर्व उपलब्धि हासिल की है. देश के युवा खिलाड़ियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा, अद्भूत कौशल, दृण निश्चय, कठोर परिश्रम और उत्कृष्ट समर्पण के बल पर कोरोना वैश्विक महामारी की चुनौतियों को पार करते हुए ये असाधारण सफलता हासिल की है.
उन्होंने आगे कहा, उनकी (भारतीय अंडर-19 टीम) इस विजय से निश्चित रूप से अन्य खिलाड़ियों तथा देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. मैं सदन की ओर से तथा अपनी ओर से अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम को उनके कोचिंग और अन्य स्टाफ को इस विशिष्ठ उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं. ऐसे में (सभी सदस्य ताली बजाते हुए बधाई देने लगे) हम इस युवा टीम को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनांए देते हैं. साथ ही ये आशा करते हैं कि वो अपनी उपलब्धियों से देश को इसी प्रकार से गौरवान्वित करेंगे.