दुबई:टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा, हम गेंदबाजी करेंगे. खेल के दौरान विकेट ज्यादा नहीं बदलेगा. खिलाड़ी तनावमुक्त हैं, लेकिन वो चिंतित हैं. इस पिच ने आईपीएल और विश्व कप के दौरान सही खेला है, हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे और फिर उसका बचाव करना होगा. अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक खिलाड़ियों के इस समूह का नेतृत्व करना सम्मान की बात है. यूएई हमारा बैकयार्ड है, हम इन हालातों को अच्छी तरह जानते हैं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.