नई दिल्ली :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के साथ-साथ एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. कप्तान के रूप में बाबर आजम एकबार फिर से टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि शादाब खान को उनकी टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस के हाथों में होगी.
आपको बता दे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों में अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आगा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह और शाहीन अफरीदी शामिल हैं.